The BJP was blaming the Aam Aadmi Party and the Congress for the recent incidents of violence in Delhi. On this, Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal said that an attempt is being made to drag the name of AAP. Why would AAP do this? What will we gain? All of us should maintain peace. He said that only those who are making violence are benefiting ..
दिल्ली में हाल के दिनों में हुई हिंसा की घटनाओं के लिए बीजेपी आम आदमी पार्टी और कांग्रेस को जिम्मेदार ठहरा रही थी। इस पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि AAP का नाम घसीटने की कोशिश की जा रही है। AAP ऐसा क्यों करेगी? हमें क्या फायदा होगा? हम सभी को शांति बनाए रखनी चाहिए. उन्होंने कहा कि हिंसा वो ही करा रहे हैं जिसको फायदा हो रहा है..
#CAAProtest #ArvindKejriwal #oneindiahindi